Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

* ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश…

खबर शेयर करें -

नैनीताल 18 अप्रैल।

उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में अपर सचिव उत्तराखंड शासन मनमोहन मैनाली ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरिक्षण किया गया


जिले के भ्रमण के दौरान अपर सचिव श्री मैनाली द्वारा विकास खण्ड कार्यालय धारी के सभागार में केन्द्र एवं राज्य पोषित व फ्लेगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने योजनान्तर्गत रेखीय विभागों, स्वास्थ्य,पशुपालन, बाल विकास, कृषि,उद्यान, पीएमजीएसवाई, दुग्ध, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा, लघु सिंचाई, पेयजल एंव युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।


विभागीय समीक्षा के दौरान अपर सचिव द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में बायोमैट्रिक उपस्थिति का अनिवार्य रूप से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन (1905) में विभागाध्यक्ष प्रत्येक कार्यदिवस पर अनिवार्य रूप से समीक्षा करें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही उसका शत प्रतिशत कियान्चयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा भी करें। उन्होंने जननी सुरक्षा, किशोरी कल्याण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि की विस्तृत समीक्षा भी करने के निर्देश विभागीय अधिकारीयों को दिए।


इस दौरान समाज कल्याण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की पात्रता से पूर्व ही स्वीकृति हेतु त्वरित कार्यवाही कर ली जाय। उन्होंने विभाग की छात्रवृत्ति योजना के साथ ही शादी अनुदान प्रिमेट्रिक,पोस्ट
मैट्रिक, बच्चों की छात्रवृत्ति नियमित रूप से प्रदान करने हेतु समयबद्ध रूप से तैयारी करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है...


बैठक के दौरान अपर सचिव ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा लिए गए
निर्देशानुसार उद्यान कास्तकारों को लाभान्वित कराये जाने हेतु योजनाओं पर ड्रैगन फ्रूट फूट,फल बॉक्स क्रय नीति, पॉली हाउस वितरण आदि के पात्र कास्तकारों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।


उन्होंने कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत निर्मित टैंकों के सबंध में विभाग से जानकारी लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धामी विकास खण्ड क्षेत्र कृषि/उद्यान कास्तकारी का क्षेत्र है जिसमें सभी
कास्तकारों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिया जाय साथ ही उन्होंने योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने के निर्देश दिए।


बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारीयों से अटल उत्कृष्ट विद्यालय, कलस्टर विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा की गयी एवं छात्रों की उपस्थिति एवं पंजीकरण की संख्या में वृद्धि हेतु जन जागरूकता कराते हुए छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि करने तथा प्राथमिक
विद्यालय आर्दश विद्यालयों में छात्रों के पठन पाठन व मिङ-डे -मील की नियमित समीक्षा भी करने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, केन्द्र पोषित विश्वकर्मा योजना से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।


बैठक में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ ससमय पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराऐं।
बैठक के उपरान्त अपर सचिव द्वारा विकास खण्ड धारी क्षेत्र के न्याय पंचायत सरना में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित ग्रेविटी हाईड्रम के साथ-साथ मनरेगा के तहत किये गये विकास कायों का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।

इस दौरान विभागीय अधिकारी एंव कर्मचारी के साथ -साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

जिले के भ्रमण के दौरान अपर सचिव उत्तराखंड शासन मनमोहन मैनाली द्वारा ग्राम पंचायत सुनकिया का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत दीदी भुली स्वय सहायता समूह द्वारा संचालित आउटलेट का निरीक्षण किया गया एंव ग्राम पंचायत गजार में राज्य वित्त के तहत धारी-कस्यालेख मोटर मार्ग से शिशु मंदिर तक सी०सी० मार्ग तथा सांसद निधि के अन्तर्गत शिशु मंदिर में स्वीकृत कक्षा कक्ष की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे इसकी प्रगति की समीक्षा नियमित करें।

इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से नियमित बचत ऋण अदायगी व ब्याज आदि पर भी अपर सचिव द्वारा चर्चा की गयी। एनआरएलएम टीम द्वारा अपर सचिव को अवगत कराया गया कि आजिविका मिशन के तहत समूह के सदस्यों की आय वृद्धि कर उन्हें लखपति दीदी के रूप में तैयार किया जा रहा है। अपर सचिव द्वारा गजार ग्राम पंचायत की जया समूह की लखपति दीदी रेनू देवी से वार्ता की गयी।


इस दौरान अपर सचिव द्वारा आईटीआई टाडी पोखराड का औचक निरीक्षण किया गया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपर सचिव ने स्थानीय बाजार कसियालेख का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, पर्यटन के साथ-साथ सरकार की
वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पाद (थाइम, आरिगेनों, रोजमेरी, बुराँश जूस) का रोजगार करने की सलाह दी गयी।


इस दौरान उन्होंने धारी-कसियालेख मोटर मार्ग की मरम्मत हेतु लोकनिर्माण विभाग से वार्ता की गयी एंव पर्यटन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस मार्ग का निर्माण कार्य यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad