

मुख्यसचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी कर दिए सख्त निर्देश, अब से नियमित पदों पर केवल नियमित चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही कार्मिकों की नियुक्ति की जाए।
CS ने आदेशित किया कि नियमित पदों के सापेक्ष किसी भी प्रकार की दैनिक वेतन, संविदा या फिर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्तियां अबसे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
आदेश का अनुपालन न किए जाने की दशा में संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए शासकीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं मुख्य सचिव ने समस्त सचिव और विभाग अध्यक्ष को यह भी निर्देश दिए हैं कि विभाग में रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती हेतु अध्याचन तैयार किया जाए व चयन आयोग को तुरंत भेजा जाए।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * प्रभावित गावों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी! पढ़ें जमरानी बांध प्रभावित अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एमआईटी कुमाऊं एनएसएस टोली ने चलाया स्वच्छता अभियान! पढ़ें क्या दिवस है आज…
रोजगार समाचार:- UKPSC ने जारी किया Lower Pcs भर्ती का एडमिट कार्ड… देखें अपना एडमिट कार्ड….