
हरिद्वार। जमीन और मठ को कब्जा करने के आरोप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरिगिरि महाराज के खिलाफ मध्य प्रदेश के हरदा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
इसके साथ ही उनके सहयोगी अखाड़े के सभापति मोहन भारती पर भी मामला दर्ज किया गया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद महामंत्री महंत को मठ से बाहर कर दिया गया है।
बताया गया है मध्य प्रदेश के हरदा में जूना अखाड़े के भारती नामा संतों का एक मठ है। मठ से 1400 बीघा जमीन भी जुड़ी हुई है।
बताया जाता है पूर्व में गुसाईयों और कई संगठनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद 12 वर्षों तक मुकदमा लड़ने के पश्चात ऋषि भारती उस मठ पर काबिज हुए।
बताते हैं कि इसी दौरान अपनी दबंगई दिखाते हुए तथाकथित हरिगिरि ने उस मठ पर दो वर्ष पूर्व कब्जा कर लिया। जिसको लेकर विवाद उत्पन्न रहा।
बीते रोज हरिगिरि से कब्जा छुड़ाने के लिए कई धार्मिक संगठनों के करीब 400 से अधिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मठ पर धावा बोलकर हरिगिरि के कब्जे से मठ अपने कब्जे में ले लिया।
इतना ही नहीं सम्पत्ति कब्जाने आदि के आरोप में हरिगिरि और अखाड़े के श्रीमहंत मोहन भारती के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया।
लोगों की भीड़ देखकर कब्जाधारियों के हाथ-पांव फूल गए। भीड़ में काफी संख्या में संत भी शामिल रहे, जो हरिगिरि महाराज की कारगुजारियों से त्रस्त बताए गए हैं।
मुकदमा दर्ज होने के बाद अब श्रीमहंत और सरंक्षक अपने बचने का जुगाड़ तलाशने में जुटे हैं।उधर कुछ संतों का कहना है कि हरदा में हरिगिरि महाराज से सम्पत्ति पर से कब्जा हटवाने और मुकदमा दर्ज होने के बाद इनके कारनामों की पोल पट्टी खुलने की शुरूआत हो चुकी है।
इधर संतों का कहना है कि अब यूपी के बरेली और पीलीभीत में फर्जी दस्तावेजों से जमीन कब्जाने और गुजरात में चल रहे सम्पत्ति के खेल का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
प्रताड़ित संतों का कहना है कि जिन-जिन सम्पत्तियों पर इन्होंने जबरन व कूटरचित कब्जा किया हुआ है, उनका भी पटाक्षेप कर जनता के सामने इनकी असलियत लायी जाएगी। कुल मिलाकर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है! लोगों को उम्मीद है मठ मंदिरों की जमीनों का भी संरक्षण किया जाएगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* *पाकिस्तान मुर्दाबाद* के नारों के साथ निकला केंडल मार्च! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान मुर्दाबाद से ही घबराया पाकिस्तान! पढ़ें पाक पीएम क्या कह रहे अब…
ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान का फूंका पुतला! पढ़ें किसके नेतृत्व में लोगों ने फूंका पुतला… (वीडीओ देखें)