Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: भवाली के जंगल में लगी आग! पढ़ें फायर सीजन अपडेट…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सोमवार कोे वन प्रभाग नैनीताल के भवाली रेंज के गरमपानी के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई। इसके साथ ही कोसी रेंज के चिलकाना बेतालघाट कक्ष संख्या 13 व 14 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा वन प्रभाग द्वारा आग बुझाने का कार्यवाही गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* *पाकिस्तान मुर्दाबाद* के नारों के साथ निकला केंडल मार्च! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

वन प्रभाग रामनगर के फतेहपुर रेंज के उनयाली विकासखण्ड हल्द्वानी बीट कक्ष संख्या 08 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई है तथा देचौरी के बेलगड कक्ष संख्या -03 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने जंगल की आग कन्ट्रोल कर दी गई है। वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पीएम *नरेंद्र मोदी* ने बांटे *51 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र*! पढ़ें विविध अपडेट...

इसके अलावा वन संरक्षक ने बताया कि वन प्रभाग हल्द्वानी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रामनगर तथा भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141,आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं। ——————————-

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad