
हल्द्वानी । स्वास्थ्य मंत्री डॉ॰ धन सिंह रावत ने मंगलवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में कुमाऊं मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की।
मंत्री डॉ॰ रावत ने बताया कि चिकित्सा विभाग में राज्य सरकार तीन अहम बदलाव करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूरा कर आम जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट किया जाएगा और सभी जिला तथा उपजिला चिकित्सालयों में प्रत्येक दिन मरीजों के लिए बैड पर नये रंग की चादरें बिछाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के रुकने की भी व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 18 से 20 हजार ओपीडी पर्चियां बनाई जा रही हैं और आयुष्मान योजना के तहत लगभग 15 लाख लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० हरीश पंत, ने बैठक में बताया कि बेस अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन लगभग 13 वर्ष पुरानी हो चुकी है और नई मशीन की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि बेस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 4,000 ओपीडी पर्चियां बन रही हैं।चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 10-10 बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 200 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह तक पूरी कर ली जाएगी, जिससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी।
बैठक में मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ० अनिल कपूर डब्बू, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्या, शंशाक रावत, राहुल झिंगर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० हरीश पंत, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ० अरुण जोशी तथा कुमाऊं मंडल के सभी सीएमओ उपस्थित थे।














More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: पंचायत राज सचिव ने ली विकास कार्यों की जानकारी और यह दिए निर्देश…
ब्रेकिंग न्यूज : गाड़ी में अशोक का चिन्ह और सत्यमेव जयते लिखना अपराध! पढ़ें किसलिए होगी कार्यवाही…
*ब्रेकिंग न्यूज* निकाय चुनावों की खुन्नस! विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट और चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी आमने सामने! पढ़ें क्यों बढ़ी 16 लाख की योजना पर रार…