Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: आंचल ने भी की अपने प्रोडक्ट मूल्य में बढ़ोत्तरी! पढ़ें: 4 मई से बड़े रेट…

खबर शेयर करें -

लालकुआ। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दामों में वृद्धि की है. मदर डेयरी व अमूल डेयरी द्वारा पिछले दिनों दुग्ध की दरो में वृद्धि के बाद नैनीताल दूग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने भी आंचल बाजार दरों में वृद्धि की है।

उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध आंचल दूध दरो में 4 मई से प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी कर दी गई.बढ़े दामों के अनुसार ₹66 का स्टैंडर्ड दूध अब ग्राहकों को ₹68 में मिलेगा तथा आधा लीटर वाला दूध का पैकेट 29 रूपये वाला 30 रुपए का मिलेगा . इसके अलावा गाय के दूध पर भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* मुस्लिम ठेकेदार ने बालिका से की छेड़छाड़! जनता ने घेरी कोतवाली! पुलिस ने आरोपी उस्मान को किया गिरफ्तार! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

तथा घी के दामों में 20 रुपए प्रतिलीटर , 10 रूपये खोया एवं मक्खन में 20 रूपये की वृद्धि की गई हैनैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया बाजारों में मदर डेयरी और अमूल के दूध के बढ़े कीमत के बाद आंचल दूध के दाम में वृद्धि की गई है।

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष बोरा ने बताया लालकुआं आंचल डेरी में अति आधुनिक नई तकनीकी से नए दूध प्लांट की स्थापना की जा रही है, जहां प्लांट की कैपेसिटी रोजाना एक लाख 50 हजार लीटर से अधिक दूध पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

उत्तराखंड सरकार का अपना ब्रांड आंचल दूध है जिसकी पूरे प्रदेश में अधिक डिमांड है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ द्वारा रोजाना एक लाख लीटर से अधिक का बाजारों में दूध एवं दुग्ध उत्पादों की खपत की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार समाचार :-उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी .... देंखे...

तथा जनपद नैनीताल की दुग्ध समितियों से रोजाना 1 लाख 35 हजार लीटर दूध दुग्ध संघ में आता है ऐसे में दूध के दामों में वृद्धि से दुग्ध उत्पादको को भी फायदा मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर दूध एवं दुग्ध उत्पादों के खपत बढ़ोत्तरी के कारण राष्ट्रीय स्तर के सभी कंपनियों ने दूध के दामों में वृद्धि की है।

नैनीताल दुग्ध संघ प्रदेश का अग्रणीय दुग्ध संघ है जिस कारण प्रदेश में दुग्ध उत्पादको को सबसे अधिक दूध मूल्य भुगतान किया जा है , बोरा ने बताया कि दुग्ध उत्पादको के आर्थिक हितों को देखते हुए शीघ्र ही उत्पादको के आर्थिक हितों में दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देशन में कई बड़े निर्णय लिए जाने है जिसमें दूध खरीद मूल्य वृद्धि भी सम्मिलित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad