Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिग ब्रेकिंग: आस्तीन के सांपों को पकड़ना समय की जरूरत! पढ़ें घबराकर क्या करने जा रहा पाकिस्तान…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली । पहलगाम में आतंकी घटना के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। भारत की तैयारी के उलट पाकिस्तान ने भी सोमवार में राष्ट्रीय असेंबली की आपात बैठक बुलाई है आसिफ अली जरदारी ने अफरातफरी के बीच इस बैठक को बुलाया है।

इधर भारत की जनता पुरजोर मांग कर रही है कि आतंकियों का खात्मा किया जाए। इसके बाद देश में हिंदू मुस्लिम तनाव भी बढ़ता दिख रहा है जो गंभीर चिंता की तरफ इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ओले गिरने से फल पट्टी को होगा नुकसान! तराई भाबर में भी मौसम का बदला मिजाज! पढ़ें मौसम अपडेट...

सोशल मीडिया का सहारा लेकर कुछ लोग आग में घी का काम कर रहे हैं जिससे देश के भीतर ही तनाव बढ़ता दिख रहा है! देश के अंदर छिपे बैठे आतंक समर्थक देश में बड़ी अशांति को जन्म दे सकते हैं इसलिए सरकार की अंदर के खतरे को भी संज्ञान में लेकर चलना होगा!

अभी उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक ऐसी खबर आई है जो हैरान करने वाली है! मकान का ताला लगा था बाहर से लेकिन अंदर कई लोग छिपे हुए थे! पुलिस ने बहुत ईमानदार पहल की और अंदर छिपे लोगों से ही बंद मकान की चाबी अंदर से ही बाहर मंगवाई तब ताला खोलकर पुलिस ने अन्दर छिपे लोगों को बाहर निकाला!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *दस दिन घुटनों पर रेंगी! डाक्टरों ने तड़पते छोड़ा*! डीएम वंदना गुस्से में! पढ़ें हाल ए नैनीताल...

देश के अंदर छिपे देशद्रोही विचार के लोगों का चिन्हीकरण तेज करने की जरूरत है जिससे देश को अंदरूनी खतरे से बचाया जा सके! दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को इस समय देश के पक्ष में एकजुट होना होगा! जब देश है तभी राजनीतिक दल भी राजनीति करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad