
अमरोहा. इंडियन आइडल सीजन12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में सिंगर पवनदीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया.हादसा अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुआ. उत्तराखंड से दिल्ली जाते वक्त सिंगर पवनदीप की गाड़ी हाईवे पर खड़ी केंटर में पीछे से जाकर टकरा गई. इस सड़क हादसे में सिंगर पवन दीप समेत दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली के रेफर किया गया है.
हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ. अभी तक उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी है.




More Stories
लड़की को नैनीताल ले जाकर हिंदू से बनाया मुस्लिम, मौलवी ने जबरन पढ़ाया कलमा; पुलिस से बेटी का दर्द बताकर फूट-फूट कर रोई मां….
अंतरराष्ट्रीय समाचार: 54 सालों बाद फिर *मॉक ड्रिल* का सामना करने जा रहा भारत! पढ़ें *सात मई* को क्या होने वाला है नया…
Breking news: सिंगर *पवनदीप राजन* आई सी यू में हालत *गंभीर*! पढ़ें कहां हुआ एक्सीडेंट…