
उत्तराखंड के नैनीताल में एक 15 साल की लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि युवक लड़की को बहला-फुसलाकर पहले अपने साथ नैनीताल ले गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया. इसके साथ ही आरोप लगाया कि लड़की से जबरन कलमा भी पढ़वाया गया.
उत्तराखंड के नैनीताल में एक 15 साल की नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है, जहां लड़की को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने और निकाह करने का आरोप एक मुस्लिम युवक पर लगा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के बसई के रहने वाले पीड़ित परिवार की 15 वर्षीय बेटी थाना पारा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी. आरोपी युवक हमजा खान नाबालिग को बहला-फुसलाकर 4 अप्रैल को अपने साथ नैनीताल ले गया. वहां उसने लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर उसका नाम सानिया हमजा खान खान रखा और मौलवी की मदद से निकाह पढ़वा लिया. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को जबरन कलमा पढ़वाया गया. क्योंकि उसे यह पढ़ना नहीं आता था. मौलवी ने उसे दोहराने के लिए मजबूर किया.
पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि हमजा खान ने उनकी नाबालिग बेटी को निशाना बनाया और उत्तराखंड ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया. परिवार का कहना है कि जब वह मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो शुरू में पुलिस ने लापरवाही बरती. पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा, “हमारी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया. उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की गई. पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की.” परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा
तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी हमजा खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गया है. पीड़िता की मां ने ये भी कहा, “मेरी बेटी अभी बच्ची है. उसे बहला कर ले जाया गया और उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया. हम चाहते हैं कि दोषी को कड़ी सजा मिले. ताकि कोई और परिवार इस दर्द से न गुजरे.” पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.
Source- TV9 BHAARATAVARSH














More Stories
Breaking News:- RO/ARO भर्ती पहुंची हाईकोर्ट, नियुक्ति पर लग गया स्टे ??… पढ़े रोजगार समाचार…
अंतरराष्ट्रीय समाचार: 54 सालों बाद फिर *मॉक ड्रिल* का सामना करने जा रहा भारत! पढ़ें *सात मई* को क्या होने वाला है नया…
Breking news: सिंगर *पवनदीप राजन* आई सी यू में हालत *गंभीर*! पढ़ें कहां हुआ एक्सीडेंट…