लालकुआं।
बीती रात तेज हवा व बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। हवा ने आम व लीची की फसल को काफी नुकसान जहां पहुंचाया है वहीं दूसरी तरफ मानसून आने से गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों को भय सताने लगा है। गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि समय रहते सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरु किया जाए। एमएलए डॉक्टर मोहन बिष्ट ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें तटबंध बनवाने की मांग की गई है। बताते चलें विगत वर्ष गौला नदी ने इंद्रानगर हाथी कारीडोर के पास जबरदस्त भू कटाव किया था जिसमे छः परिवार बेघर हो गए थे जो आज तक बदहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तब सभी नेता व अधिकारी कह रहे थे कि वह तटबंध के लिए संघर्ष करेंगे लेकिन दूसरी बरसात शुरू हो गई है लेकिन किसी ने तटीय भागों की सुध नहीं ली है।

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*कन्या पूजन के साथ नवरात्र उपवास का समापन! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* हर घर नल योजना की जांच को लेकर ग्रामीण मुखर! पढ़ें नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
देहरादून:- पहले नेताजी ने दी बधाई अब नाम बदलने का कर रहे आग्रह, तो क्या फिर बदलेगा मियावाला का नाम…?