लालकुआं।
बीती रात तेज हवा व बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। हवा ने आम व लीची की फसल को काफी नुकसान जहां पहुंचाया है वहीं दूसरी तरफ मानसून आने से गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों को भय सताने लगा है। गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि समय रहते सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरु किया जाए। एमएलए डॉक्टर मोहन बिष्ट ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें तटबंध बनवाने की मांग की गई है। बताते चलें विगत वर्ष गौला नदी ने इंद्रानगर हाथी कारीडोर के पास जबरदस्त भू कटाव किया था जिसमे छः परिवार बेघर हो गए थे जो आज तक बदहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तब सभी नेता व अधिकारी कह रहे थे कि वह तटबंध के लिए संघर्ष करेंगे लेकिन दूसरी बरसात शुरू हो गई है लेकिन किसी ने तटीय भागों की सुध नहीं ली है।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…