Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चम्पावत की जनता पर टिकी हैं निगाहें, भाजपा और कांग्रेस में होनी है टक्कर

खबर शेयर करें -

चंपावत

उत्तराखंड बनने के बाद अब तक 14 उपचुनाव हुए हैं इसमें से 13 बार सत्ता धारी दल ने बाजी मारी है। अब तीन जून को चंपावत में वोटिंग होने जा रही है जिसमें भाजपा से सीएम पुष्कर धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच चुनाव होगा। कांग्रेस ने भी इस उप चुनाव में जोर मारना शुरू कर दिया है तो वहीं सीएम पुष्कर धामी का प्रचार चरम पर है। भाजपा ने कहा है कि प्रदेश की बेहतरी के लिए जनता सीएम पुष्कर धामी को भारी मतों से विजई बनाएगी। कांग्रेस का कहना है चंपावत में जनता महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर वोट देगी। भाजपा व कांग्रेस ने उपचुनाव जीतने के लिए स्टार प्रचारकों की लंबी सूची बनाई है। कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी कहती हैं धामी दो बार खटीमा से एमएलए रहे लेकिन विकास नहीं हुआ फिर चंपावत का विकास कैसे होगा। इधर सीएम पुष्कर धामी को उम्मीद है कि चम्पावत की जनता विकास के लिए उनके पक्ष में मतदान करेगी। उत्तराखंड के अधिकतर नेता आजकल चंपावत में घूम रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा में जोरदार टक्कर हो इसके लिए कसमकस तेज हो गई है। लोगों का क्या रुझान रहेगा जनता किसे जिताएगी ये तीन जून को होने वाले मतदान के बाद ही साफ हो सकेगा। इतना जरूर है कि प्रदेश में चंपावत सीट चर्चा में है। भाजपा में भीतरघात नहीं हुआ तो धामी की जीत तय है। उत्तराखंड की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सीएम के दावेदारों को हार का मुंह दिखाया था कहीं पुराना रुझान हावी रहा तो कुछ भी हो सकता है। भाजपा को उम्मीद है कि चंपावत सीट भाजपा की थी और रहेगी। कांग्रेस ने महिला निर्मला गहतोड़ी पर विश्वास जताते कहा है कि निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर धामी को परास्त करके नया इतिहास रचेगी। उत्तराखंड की सियासत में आजकल चंपावत चर्चा में है। भाजपा को पूरी आस है कि सीएम पुष्कर धामी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। जनता का क्या मूड है ये भविष्य के गर्भ में छिपा है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...