जम्मू कश्मीर/नई दिल्ली। आज केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व में भी कह चुके हैं कि भारत सदैव शांति का पक्षधर रहा है और हर समस्या को बातचीत से सुलझाने का पक्षधर रहा है लेकिन जब कोई चुनौती देगा तो उसका करारा जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।
सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सीमा पार करते पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराते दिखाया गया है।चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। वॉर्निंग एयरफोर्स स्टेशन से जारी की गई। शहर में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है।
लोगों से घरों की खिड़कियों से भी दूर रहने को कहा गया है।राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव खाली कराए जा रहे हैं। बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं।इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख के साथ बैठक कर रहे हैं।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं और बैठक शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए।
पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया।इसके बाद भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से इन हमलों को नाकाम कर दिया।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराने की भी खबर है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
भारत सरकार ने आतंक मचाने वाले हर आतंकी के खिलाफ जबरदस्त तरीके से युद्ध शुरू कर दिया है। दूसरी ओर पाकिस्तान भी अपनी घटिया हरकत कर रहा है जिसके चलते देश के कई हिस्से खाली कराए जाने की तैयारी चल रही है और जनता में भी सरकार के काम से खुशी का माहौल दिख रहा है!
लोग चाहते हैं कि पहलगाम हमला करने वालों को सिंदूर ऑपरेशन कड़ी सजा देगा। देश के अंदर सभी लोग अभी एकमत हैं कि आतंक का सफाया होना चाहिए।














More Stories
IPL 2025:- BCCI का बड़ा फैसला, भारत पाक संघर्ष के कारण 18 वां सीजन स्थगित…
ब्रेकिंग न्यूज: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर उनको श्रद्धांजली अर्पित! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कुछ कहा…
लालकुआं:- पाकिस्तान से चल रहे युद्ध का असर लालकुआँ में भी दिखा, लालकुआँ पुलिस सड़को पर…. देंखे VIDEO