नैनीताल ।
शासन के निर्देशो के अनुपालन में आम जनता को मौके पर ही जन समस्याओं के समाधान हेतु शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नाइसेला जिला नैनीताल में विभिन्न विभागों द्वारा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन कर समस्याओं का समाधान के साथ ही क्षेत्रीय जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में अपर जिलाधिकारी, विवेक राय द्वारा जनता की समस्याओं को सुना तथा ग्रामीणों द्वारा दिए शिकायती पत्रों का संबंधित विभाग को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में बीपीएल प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड अपडेशन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीपी, शुगर, आंखों की जांच की गई तथा निशुल्क दवा वितरित की गई।
कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों, बीज एवं कीटनाशक दवाओं का वितरण किया गया। इसी प्रकार उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, खाद्य पूर्ति, जल संस्थान, विद्युत, लोक निर्माण, भूमि संरक्षण सहित कुल 12 विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में जिला विकास अधिकारी, गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी, पुष्कर लाल टम्टा, जिला समाज कल्याण अधिकारी,विश्वनाथ गौतम, जिला कृषि अधिकारी, ऋतु कुकरेती, पूर्ति निरीक्षक, विपिन जोशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: ऑपरेशन कालनेमि” नैनीताल में भी हुआ शुरु! पढ़ें ताजा अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: ब्रिटिश कालीन नक्शों के संरक्षण की कवायद शुरू! पढ़ें कमिश्नर दीपक रावत की पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल का जन संपर्क अभियान तेज! पढ़ें गौलापार/चोरगलिया खेड़ा अपडेट…