Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: कैंची धाम ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सीएस ने ली बैठक! पढ़ें सीएस ने क्या दिए निर्देश…

खबर शेयर करें -

नैनीताल । उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में नैनीताल के कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में कुमाऊँ आयुक्त जिलाधिकारी, आई जी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भी वर्चुवली प्रतिभाग किया।

मुख्य सचिव ने कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों हेतु यातायात आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारीयों को दिए।

मुख्य सचिव ने कैची धाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में सप्ताहांत में लगने वाले जाम को देखते हुए इसके लिए व्यापक योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। इस सम्बन्ध में सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसके लिए मिसिंग लिंक से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ किया जाए। जिनका चौड़ीकरण सम्भव हो किया जाए। उन्होंने कहा कि नए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए विकसित किए जाए। धाम के लिए एक व्यवस्थित शटल सेवा शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी ने किया डैमेज कंट्रोल! पढ़ें धाकड़ धामी सरकार और विवादित मंत्री...

साथ ही मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाए, ताकि वीकेंड में लगने वाले जाम को कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबिलिटी प्लान को लागू कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने तकनीक के प्रयोग को बढ़ाए दिए जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पार्किंग आदि स्थलों में डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रूट एवं भीड़ प्रबन्धन का कार्य किया जाए। साथ ही विभिन्न मार्गो में वन-वे को प्रयोग किया जा सकता है।

इस दौरान जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने अवगत कराया कि कैची में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु विभिन्न परियोजना के तहत कार्य किया जा रहा है जिसमें दुनिखाल से राती घाट मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वन भूमि का प्रस्ताव भारत सरकार तक पंहुच गया है, वन भूमि की स्वीकृति मिलते ही सड़क कटिंग का कार्य प्रारम्भ कर लिया जाएगा इस हेतु डी पी आर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

इसके अतिरिक्त भवाली बाई पास हेतु मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त भवाली एवं भीमताल से शटल सेवा संचालित की गई है, जो अभी वीकेंड में चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पत्रकार के. विक्रम राव के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर! योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया! पढ़ें दुखद समाचार...

इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कैंची धाम मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग जो लगभग 500 मीटर लम्बाई का है उसे चौड़ा कर लिया जाय तो वहॉ पर जाम की स्थिति से राहत मिल जाएगी, इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने सचिव लोनिवि को तत्काल उक्त कार्य कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने हल्द्वानी-नैनीताल को प्रस्तावित रोपवे को भवाली कैची से जोड़ने हेतु प्रस्ताव में सम्मिलित करने, शटल सेवा हेतु बेहतर सुविधा विकसित करने, भवाली से कैची तक का मास्टर प्लान तैयार करने सहित अनेक मामले मुख्य सचिव के सम्मुख रखे।

इस दौरान कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने मुख्य सचिव को कैचीधाम क्षेत्र में हो रहे अनियोजित विकास के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उसकी रोकथाम हेतु उस क्षेत्र को विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल करने, रामगढ़ बाई पास मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने, कैची को जाने वाले ब्रिटिश कालीन मार्ग को ठीक करने का मामला मुख्य सचिव के सम्मुख रखा ।

वीसी के दौरान आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल द्वारा ट्रेफिक व शटल सेवा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एस एस पी नैनीताल प्रहलाद सिंह मीणा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad