Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। कहते हैं प्रतिभा छुपी नहीं रह सकती है, वह अवश्य ही बाहर आ जाती है, यहां बहु प्रतिभा की धनी एडवोकेट पुष्पा भट्ट को महामहिम राज्यपाल द्वारा उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत करते हुए अपर महाधिवक्ता का ताज पहनाया है। श्रीमती पुष्पा भट्ट ने अपने वकालत के सफर में कई पीड़ितों एवं न्याय के लिए भटक रहे जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलवाने में अपनी महती भूमिका निभाई है, जिसका उन्हें सरकार द्वारा इनाम दिया गया है।नैनीताल ऊधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमान अजय भट्ट जी की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट जी को माननीय उच्च न्यायालय में उप महाधिवक्ता के पद से पदोन्नति के बाद अपर महाधिवक्ता मा. उच्च न्यायालय उत्तराखंड बनाये जाने की खबर मिली वैसे ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, इस पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, वरिष्ठ युवा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, लालकुआं मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, बिंदुखत्ता के नवीन पपोला, हल्दूचौड़ के अध्यक्ष रोहित दुम्का, बॉबी संभल राजकुमार सेतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला और प्रवासी उत्तराखंडी तथा वरिष्ठ समाजसेवी एमपी एमप भट्ट समेत कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad
Ad