Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा इन दिनों पुलिस सत्यापन का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है, जिसके तहत पुलिसकर्मी सुबह तड़के क्षेत्र के मोहल्ले में जाकर लोगों का सत्यापन कर रहे हैं, आज पुलिस द्वारा कुल 58 परिवारों का सत्यापन किया गया, जिसमें 27 लोग बिना सत्यापन कराए रहते पकड़े गए। जिनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई, वहीं दो मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के अनुसार लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में रह रहे किरायेदार, घरेलू कर्मचारी, कामगारों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया है। जिसमें सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और एसएसबी बल द्वारा संयुक्त सत्यापन अभियान के तहत लालकुआं क्षेत्र के राजीव नगर बोरिंगपट्टी, घोड़ानाला, बिंदुखत्ता लालकुआं, क्षेत्र में संयुक्त रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 58 परिवारों का सत्यापन किया गया। इस दौरान 27 व्यक्तियों के खिलाफ सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की गई। 2 भवन स्वामियों पर 10-10 हजार रुपए का न्यायालय का चालान किया गया।

Ad
Ad