Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पीएम*नरेंद्र मोदी* उवाच: सिंदूर जब बना बारूद तो दुनियां और आतंक के खुले कान! पढ़ें *राजस्थान में ही क्यों हुई सिंदूर ऑपरेशन के बाद पहली जनसभा*… (एक्सक्लूसिव रिपोर्ट) …

खबर शेयर करें -

बीकानेर। दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान की धरती पर पहुंचे हैं जहां जनता द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

आज बीकानेर (पलाना) में उन्होंने एक विशाल ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को आंतकवादियों ने धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था! इसी लिए ऑपरेशन सिंदूर ने अपना काम किया है आगे भी कोई हिम्मत करेगा तो उसके खिलाफ जवाबी कार्यवाही के लिए भारत स्वतंत्र है!

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत हमेशा से शांति और सद्भाव का पक्षधर रहा है लेकिन जब उसे आतंक के नाम पर कोई आंख दिखाएगा तो भारतीय सेना उसके लिए तैयार बैठी है।

उन्होंने भावविभोर मुद्रा में कहा….. गोलियां तो पहलगाम में चली थी लेकिन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था……इसके बाद हर देशवासियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे! और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे!

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा देश की सेना के साहस और पराक्रम से हम सब उस प्रण पर खड़े उतरे जो हमने दुखद समय में लिया था!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: 16वें वित्त आयोग की टीम आज चाफी एवं अलचोना का करेगी दौरा! पढ़ें भीमताल अपडेट...

पीएम ने कहा सरकार ने सेनाओं को खुली छूट दी इसके बाद तीनों सेना ने सामंजस्य स्थापित कर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाक को घुटने टेकने को मजबूर किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सेना ने 22 अप्रैल के कायराना हमले के जवाब में 22 मिनट के भीतर आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने तबाह करने में सफल होकर अपनी ताकत का एहसास कराया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सिंदूर ऑपरेशन से दुनिया ने देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है!

बकौल पीएम नरेंद्र मोदी*ये संयोग ही है कि 5 साल पहले बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी! इसके बाद भी उनकी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा में ही हुई थी और आज ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो इसके बाद भी पहली जनसभा वीर भूमि में हो रही है! जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है! जो हिंदूस्तान का खून बहाते थे आज उन्होंने कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है! जो आतंकी सोचते थे भारत चुप रहेगा! जो अपने हथियारों पर घंमड करते थे !

बकौल पीएम नरेंद्र मोदी आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं! ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं न्याय का नया स्वरूप है! ये ऑपरेशन सिंदूर है! ये सिर्फ आक्रोश नहीं है ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: बिंदुखत्ता भाजपा मंडल का विस्तार हुआ! पढ़ें किस किसने दी बधाई...

बकौल पीएम ये भारत का नया स्वरूप है! उन्होंने कहा पहले घर में घुसकर वार किया था, अब सीधा सीने पर प्रहार किया! आतंक का फन कुचलने की यही नीति यही रीति है! यही नया भारत है! अब आतंक से निपटने के 3 सूत्र हैं पहला_भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा!।

बकौल पीएम समय हमारी सेनाएं तय करेंगी! तरीका भी सेनाएं तय करेंगी और शर्ते भी हमारी होंगी! एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।

आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे! उन्हें एक ही मानेंगे! पाक के स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर्स का खेल नहीं चलेगा! पीएम ने कहा पाकिस्तान के साथ अब न ट्रेड होगी न टॉक! अगर बात होगी पाकिस्तान से तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओपी पर होगी!

बकौल पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान ने आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा! पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा! भारत के लोगों के खून से खेलना अब उनको बहुत महंगा पड़ेगा! अब भारत नया भारत है जो अपनी सुरक्षा करना जानता है!

इस जनसभा के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बाकानेर में 36 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बीकानेर में हर जगह भगवा लहरा रहा था।.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad