
लालकुआँ : कहते हैं मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और उसका फल बहुत मीठा होता है। ऐसा ही लालकुआं के 25 एकड़ के पास बंगाली कॉलोनी में रहने वाले सेंचुरी में कार्यरत अमित कुमार सिंह के पुत्र आरव सिंह ने किया। जिन्होंने सेल्फ स्टडी से बेहद कठिन माने जाने वाली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की क्लास 6 की प्रवेश परीक्षा पास की है।आरव के पिता अमित ने बताया कि फिछले 5 अप्रैल को हल्द्वानी में सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा हुई थी जिसका आज परिणाम आ गया है उनके पुत्र आरव सिंह ने बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए सैनिक स्कूल की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। आरव के लैंग्वेज में 50 में से 46 नंबर गणित में 150 में से 129 नंबर इंटेलिजेंस में 50 में से 46 नंबर जनरल नॉलेज में 50 में से 46 नंबर लाकर कुल 300 में से 267 नंबर प्राप्त किए हैं। बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर आरव के इस प्रदर्शन से माता शालिनी सिंह और पिता अमित कुमार सिंह बेहद खुश हैं। बेटे की खुशी पर नाते रिश्तेदारों सहित शहर के लोगों ने आरव को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




More Stories
वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया, 18 गुज्जर परिवारों को किया बेदखल – ENCROACHMENT
उत्तराखंड के चार बड़े खेल परिसरों को मिला नया नाम, शासनादेश जारी….
उत्तराखंड: सरकार ने वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का बदला नाम, परिजनों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी…