Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:आंधी तूफान किसके हिस्से कितना पहुंचा, कहां क्या हुआ देखें आंखों देखी एक रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं व आसपास के क्षेत्रों में बीती रात तूफान ने कोहराम मचाया है इसमें आम लीची की फसल के साथ ही जबर्दस्त नुकसान हुआ है। हल्द्वानी स्टोन क्रशर की दीवार जहां आंधी की भेंट चढ़ गई वही बिना अनुमती के गौला नदी मार्ग में मिली भगत से लगे यूनीपोल जानलेवा साबित हो सकते थे अलबत्ता कोई राहगीर इसकी चपेट में आने से जान गवां देता! स्टोन क्रशर की दीवार से भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा वरना कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना देते गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

टूटी पुलिया में रोड में गिरा पोल

बिंदुखत्ता में बिजली के पोल जहां गिर गए वहीं आम लीची की फसल बरबाद हो गई भारी संख्या में पेड़ उखड़ गए या फिर टूट गए हैं।

तिवारी नगर में मेहता इंटरप्राइजेज में सर्वाधिक नुकसान हुआ है, टाइल्स शो रूम को छत उड़ने से शो रूम में रखी टाइल्स टूट गई वहीं सीमेंट गोदाम की छत उड़ने से सीमेंट गोदाम भीग गया है।

चित्रकूट में भी कई जगह नुकसान हुआ है। खुरिया, श्री लंका टापू मार्ग में नेगी बंधुओं की चक्की, किराना स्टोर की छत उड़ने से सामान भीग गया। टूटी पुलिया रोड में कोरंगा होटल की छत उड़ने से नुकसान हुआ है, शांतिनगर में भी कई कच्चे घर उड़ गए आठ नंबर में तीन बिजली पोल गिर गए तो टूटीपुलिया मेन रोड में पोल गिर पड़ा जिससे मार्ग अवरूद्ध है। इंद्रा नगर, कार रोड, संजयनगर, रावतनगर , राजीव नगर, घोड़ानाला , शास्त्री नगर, गांधी नगर, सहित कई जगह नुकसान हुआ है। विधायक डा.मोहन बिष्ट ने सभी ग्रामों का दौरा किया है और नुकसान को देखा। लालकुआं की बस्तियों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है वहीं गौला नदी किनारे रहने वालों को भी नुकसान हुआ है गनीमत ये रही कि किसी तरह की जनहानि का समाचार नहीं है।

हल्द्वानी स्टोन क्रशर की दीवार आंधी की भेंट चढ़ गई
मेहता इंटरप्राइजेज में सीमेंट भीगा
Ad
Ad
Ad
Ad