Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून:उन्नति पोर्टल के सही क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव ने पोर्टल के सभी सचिव व अधिकारियों को दिये यह निर्देश, मिलेगा यह लाभ

खबर शेयर करें -

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में उन्नति पोर्टल के प्रस्तुतीकरण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोर्टल के सही क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने विभागों की परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। सभी ज़रूरी प्रोजक्ट पोर्टल में शामिल किये जाएं। सीएस ने कहा कि इसके लिए इनबिल्ट मैकेनिज्म बनाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए सभी सचिव अपने विभागों की निरंतर समीक्षा के साथ ही समन्वय पर विशेष ध्यान दें। निदेशक ITDA श्री अमित सिन्हा ने उन्नति पोर्टल के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, श्री एल. फैनई, सचिव श्री नितेश झा, श्री आर मीनाक्षी सुदंरम, श्री शैलेश बगोली, श्रीमती सौजन्या, डॉ. पंकज पाण्डेय, श्री एच. सी सेमवाल, श्री दीपेन्द्र चौधरी, श्री विनोद कुमार सुमन उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad