Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ: द फाउंडेशन एकेडमी बिंदुखत्ता के छात्र जयदेश कोश्यारी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन ,जीती ‘इंटर क्विज़ प्रतियोगिता’ (VIDEO)…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता- द फाउंडेशन एकेडमी बिंदुखत्ता से कक्षा 7 के एक छात्र जयदेश कोश्यारी ने अपने विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है इन्फोटेक जो कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी है उसने  उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में एक इंटर क्विज़ प्रतियोगिता शिक्षा की ओर आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था यह प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न हुई जिसका पहला चरण दिसंबर में और दूसरा चरण अप्रैल में संपन्न हुआ था ।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट - UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT

प्रथम चरण मैं “द फाउंडेशन अकादमी” से 6 छात्र-छात्राओं जिया मेहता, निहारिका कापडी, दिया चौहान, मानस बिष्ट ,आदित्य मेहता ,जयदेश कोश्यारी ने उत्तीर्ण किया। दूसरा चरण जगदीश कोश्यारी ने प्रथम स्थान पाकर उत्तीर्ण किया  है । जिसमें जयदेश कोश्यारी ने ₹10000 की ईनाम राशि प्राप्त की है । जयदेश कोश्यारी और उसके माता-पिता ने स्कूल के प्रबंधक श्री सत्यवीर त्यागी और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया है श्री सत्यवीर त्यागी ने जयदेश कोश्यारी को बधाई दी है और अध्यापकों को भी धन्यवाद किया है जिनकी वजह से जयदेश कोश्यारी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI...


प्रबंधक सत्यवीर त्यागी ने बताया की विद्यालय के सभी  अध्यापक  विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर तरीके से प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad