Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर बालिका इंटर कालेज ,जानें बालिका इंटर कालेज तिवारी नगर बिंदुखत्ता की विशेषताएं…

खबर शेयर करें -
-:बालिका इंटर कालेज तिवारी नगर:-

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ उच्च स्तरीय शैक्षणिक माहौल को केंद्र में रखकर यहां तिवारी नगर में कन्या इंटर कॉलेज नित नए आयाम स्थापित कर रहा है ——

संस्था की एक लड़ाई,

स्वस्थ माहौल बेहतर पढ़ाई

विद्यालय परिवार ने आम जनता से अपील की है कि वह अपनी बालिकाओं को कन्या इंटर कालेज में निशुल्क प्रवेश दिलाकर अपनी बालिकाओं का उज्जवल भविष्य बनाएं

  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को दृष्टिगत रखते हुए बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क प्रवेश
  • कक्षा 6 में ड्रेस ,कॉपी किताब निशुल्क दी जाती हैं।
  • स्वस्थ माहौल बेहतर पढ़ाई, संस्था की बस एक लड़ाई।
  • नौवीं कक्षा में साइकिल
  • इंटर उत्तीर्ण बालिकाओं को कन्या धन 51000₹
  • निर्धन बालिकाओं को आर्थिक सहायता
  • शिक्षा माफियाओं से बालिकाओं को बचाने उनको उचित पढ़ाई का माहौल देने के उद्देश्य से ही तिवारी नगर में कन्या इंटर कालेज का जन्म हुआ है।
  • ज्ञानवर्धक माहौल
  • कुशल नेतृत्व योग्य अध्यापिकाओं द्वारा पठन पाठन करवाया जाता है
  • सामाजिक ज्ञान, योग, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल करने का निर्णय लागू

“आओ मिलकर शिक्षा माफिया से अपने बच्चों को बचाएं बालिका इंटर कॉलेज तिवारी नगर में एडमिशन करवाये “

– : निवेदक:-

  1. पार्वती सिजवाली (प्रधानाचार्य)
  2. राजेंद्र प्रसाद पंत (अध्यक्ष)
  3. आनंद सिंह सिजवाली (प्रबंधक)

– :संपर्क सूत्र:-

  1. 9761299605
  2. 9456554305

– : पता :-

तिवारी नगर बिंदुखत्ता, लालकुआँ जिला नैनीताल (262402)

Ad
Ad
Ad
Ad