Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्दूचौड़:कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया मदर्स क्लब का आयोजन, भारती जोशी को मिला बेस्ट मदर पुरष्कार

खबर शेयर करें -

लालकुआँ क्षेत्र के दौलिया में स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में मदर क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विद्यालय में विद्यार्थियों की माताओ को आमंत्रित किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की माताओं के लिए
रैंप वॉक,चेयर रेस,सरप्राइज गेम का आयोजन किया गया एवं। विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की गोष्टी भी संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा...

आयोजित कार्यक्रम:

  • रैंप वॉक
  1. पूजा डालाकोटी (प्रथम)
  2. श्रीमती अनिता परिहार(द्वितीय)
  • चेयर रेस

ममता पांडे विजयी

  • सरप्राइज गेम

दीपा बिष्ट , पूजा डालाकोटी विजयी

  • बेस्ट मदर का पुरस्कार
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

भारती जोशी

  • बेस्ट गायिका का अवार्ड

सुनीता मनराल

विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी व भावना चंदोला ने तिलक लगाकर सभी माताओं का स्वागत किया एवं संचालन स्कूल एक्टिविटी इंचार्ज रिशिता खंडूरी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री, विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी,अंजना, ममता,वैशाली,एवं निकिता चौपड़ा मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad