नई दिल्ली।
देश की युवा पीढ़ी को बरबाद करने वाले नशा माफिया का नेटवर्क कितना बड़ा है इसका खुलासा एनसीबी ने किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करके जहां 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है वहीं इनके पास से 1अरब 40 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त कर साबित कर दिया है कि देश की युवा पीढ़ी को बरबाद करने वालों के तार विदेशों से जुड़े हैं। दूरगामी नयन लंबे समय से ये बात उठाता रहा है कि देश की युवा शक्ति को नशा माफिया सोची समझी साजिश के तहत बरबाद कर रहा है। तस्कर जिम्बाम्बे, अफ्रीका, नाइजीरिया से ड्रग लाकर भारत की युवा पीढ़ी को नसेड़ी बना रहे हैं। नशा माफिया सोची समझी साजिश के तहत भारतीय महिलाओं को इस्तेमाल कर रहा है। भारत की युवा पीढ़ी को बरबाद करने के लिए विदेशों में जाल बुना जाता है ये खुलासा हुआ है। हवाई मार्ग के द्वारा ड्रग माफिया भारत में अपना कारोबार कर रहा है जिसमें महिलाओं को लालच दिया जाता है। बेंगलुरु, इटारसी व दिल्ली में पकड़े गए तस्करों की कोशिश को एनसीबी ने नाकाम करते हुए इस बात की पुष्टि की है की देश की युवा पीढ़ी को बरबाद करने के लिए विदेशों में ताना बाना बुना जाता है। दूरगामी नयन लम्बे समय से इस बात को मजबूती के साथ उठाता रहा है। इस तस्करी में विदेशियों के साथ भारतीय भी शामिल हैं जिसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि नशे के सौदागरों को अब छोड़ा नहीं जायेगा। इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह से एनसीबी पूछताछ कर रही है उम्मीद है कि कई लोग इसमें और शामिल हैं। सरकार को चाहिए कि वह नशा माफिया को भारत में कारोबार करने से रोके।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…