टनकपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करते कहा कि पुष्कर धामी की जीत विकास की जीत होगी। उन्होंने रोड शो के बाद एक जनसभा में कहा कि चंपावत सीट से पुष्कर धामी को जनता ऐतिहासिक मतों से जिताकर विपक्षी दलों की जमानत जब्त करेगी ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा सबका साथ व सबका विकास भाजपा ही कर सकती है। इस अवसर पर भारी भीड़ देख योगी आदित्यनाथ गद गद हो गए। सीएम पुष्कर धामी ने कहा वह राज्य को नई दिशा देने के लिए काम करेंगे। इसके इतर एक नन्हे बालक ने भी सीएम पुष्कर धामी के लिए वोट मांगे। योगी आदित्यनाथ की सभा से टनकपुर में माहौल भाजपा मय हो गया। योगी की सभा से विपक्षी दल में खलबली सी मच गई है। कांग्रेस ने 29 मई को चंपावत में हरीश रावत की सभा का एलान किया है।



















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…