Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गुजरात में मोदी तो उत्तराखंड में योगी की हुंकार फर्क इतना एक विकास तो दूसरा चुनावी मैदान में, पढ़ें दिलचस्प खबर

खबर शेयर करें -

गुजरात/उत्तराखंड

गुजरात में पीएम नरेंद मोदी ने जहां अस्पताल का उद्घाटन किया वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के लिए टनकपुर मां पूर्णा गिरी के कदमों में जनता को संबोधित किया। गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत माता किसी के आगे नहीं झुकने वाली उन्होंने कहा आज भारत बदल रहा है खुले में सोंच मुक्त कराने में सफल रही है सरकार, विपत्ति में सरकार ने गरीबों के लिए भंडार खोल दिए कोविड महामारी में सरकार ने जनहित में जो हो सकता था वह करने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा भारत माता से प्रेम करें और विकास के साथ कनेक्ट हो कर मजबूत राष्ट निर्माण के सारथी बनें। उन्होंने गुजराती में भी जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के लिए टनकपुर मां पूर्णा गिरी के कदमों से जनता को संबोधित करते कहा कि समय के साथ चलें और देश प्रदेश के साथ कनेक्ट करें। उन्होंने जनता से अपील की और कहा आने वाली 31 मई को चंपावत विधानसभा का एक एक वोट सीएम पुष्कर धामी को जाना चाहिए। उन्होंने कहा भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनियां में सम्मान दिलाया है और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त कराया है इसलिए जनता को कमल के फूल वाला बटन दबाने में जोर लगाना है। उन्होंने कहा भाजपा संगठन है यहां परिवारवाद नहीं चलता और ईमानदार सरकार दी जाती है। जनता ने योगी आदित्यनाथ व पुष्कर धामी जिन्दाबाद के नारों से टनकपुर की फिजाओं में भगवा रंग मानो घोल दिया हो। सीएम पुष्कर धामी ने कहा वह राज्य को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए दिन रात एक करूंगा और चंपावत को आदर्श विधानसभा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर पूर्व एमएलए सुभाष गहतोड़ी सहित अनेकों नेता मौजूद थे। भाजपा नेताओं की हुंकार से पूरा देश मानो हिल गया है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए भाजपा ने विश्वास मत हासिल करने का जो सिलसिला पूरे देश में चलाया है उससे विपक्ष मानो गायब मुद्दा विहीन हो गया है। मुद्दे कई हैं विपक्ष सड़कों में उतरने की हिम्मत नहीं कर रहा है क्यों ? विपक्ष को मालूम है कि उन्होंने कितने जुल्म भाजपा वालों पर किए थे। एक समय था भाजपा के लोगों की छूत मानी जाती थी और उनका उपहास उड़ाया जाता था। चुटिया रखने वाले की मजाक बनाई जाती थी। कभी कभी तो नाई भी काट देते थे। आज भारत सनातन संस्कृति की तरफ तेजी के साथ वापस आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...
Ad
Ad
Ad
Ad