चंपावत।
उप चुनाव के लिए 26 दिन तक जमकर चुनाव प्रचार करने के बाद रविवार को चुनाव प्रचार थम गया और कल 31 मई को 96.213 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित चार उम्मीदवार मैदान में हैं। उप चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा से मनोज भट्ट के अलावा हिमांशु गहतोड़ी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। काली कुमाऊं की जनता को रिझाने के लिए भाजपा कांग्रेस ने भरसक प्रयास किया है देखना है जनता किसे अपना समर्थन देती है। सीएम पुष्कर धामी को पूरी उम्मीद है कि चंपावत सीट भाजपा भारी मतों से जीत रही है। कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी कहती हैं जनता जिसे अपना समर्थन देगी वो बाजी मारेगा। लोगों में चर्चा है कि उपचुनाव सीएम पुष्कर धामी जीतेंगे लेकिन जनता के मूड को भांप पाना बेहद मुश्किल होता है। इसीलिए चुनाव होता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…