देहरादून।
भाजपा ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आखिरकार महिला शक्ति को राज्यसभा सांसद चुनने का फरमान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। इसके लिए 10 जून को चुनाव होंगे। भाजपा ने रुड़की के पूर्व यूपी सरकार में मंत्री रहे पृथ्वी सिंह विकसित की पुत्री व उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाकर कई दावेदारों को दरकिनार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए कई नाम पैनल में गए थे लेकिन भाजपा हाईकमान ने महिला शक्ति पर विश्वास करते हुए डा. कल्पना सैनी को राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया है। भाजपा के इस फैसले का स्वागत हो रहा है।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…