Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तटबंध बनाने के दिए निर्देश, एमएलए की पहल, पढ़ें क्या कहा

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता । इन्द्रानगर।। , संजयनगर, रावतनगर ,खुरियाखत्ता गौला नदी के किनारे बसे गांवों में विगत वर्ष अक्टूबर माह में हुई बरसात से व्यापक भू-कटाव के कारण कई घर व गौशाला नदी में बह गए थे आगामी बरसात में भी इस क्षेत्र में गौला नदी द्वारा व्यापक भू कटाव एवं नुकसान की संभावना को देखते हुए आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक डा. मोहन बिष्ट ने धरातल पर निरीक्षण किया और
गौला नदी के किनारे चैकडाम बनाने व नदी का रूख जंगल की ओर डायवर्ट करने हेतु आज वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्य करने के निर्देश दिए
नदी का रुख जल्द से जल्द डाईवर्ट करने तथा तुरंत तटबंध बनाने को आदेशित किया।
इस अवसर पर डी.एफ.ओ. संदीप कुमार ,एसडीएम मनीष कुमार ,अधिशासी अभियंता सिंचाई पी.सी. जोशी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

एमएलए डा.मोहन बिष्ट ने कहा है जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा आज घोड़ानाला में समाज कल्याण विभाग का शिविर भी आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...
Ad
Ad
Ad
Ad