लालकुआं। आम आदमी पार्टी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सीएस पाण्डेय ने संगठन को मजबूत करने के लिए नई कमेटी का गठन किया है। सीएस पाण्डेय ने पूर्व सैनिक प्रेम बल्लभ जोशी को संगठन मंत्री, जगदीश रौतेला को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, देवेंद्र कार्की को मीडिया प्रभारी बनाया है इसके आलावा प्रकाश उत्तराखंडी को प्रदेश कमेटी के लिए चुना है। प्रेस विज्ञप्ति में सीएस पाण्डेय ने कहा है कि आप जनता की हर समस्या को लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा बर्षा ऋतु आने वाली है लेकिन गौला नदी किनारे तटबंध बनाने का काम शुरु नहीं हुआ है जिससे भयंकर त्रासदी का अंदेशा बड़ गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि नदी किनारे तत्काल प्रभाव से तटबंध व सुरक्षा दीवार बनाई जाए। उन्होंने कहा समय रहते सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि लोगों को उजड़ने से बचाया जा सके।
















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…