चंपावत । सीएम पुष्कर धामी की धमाकेदार जीत ने कांग्रेस को अंदर तक हिला दिया है जिससे कांग्रेस के भीतर उहापोह की स्थिति बन रही है। निर्मला गहतोड़ी ने चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोसना शुरू कर दिया है। निर्मला ने कहा है कि जिला स्तर पर कांग्रेस का कोई संगठन नहीं था सबको भाजपा ने अपने साथ मिला लिया था। उन्होंने कहा पार्टी ने दिल से उनको चुनाव नहीं लड़ाया सिर्फ दिखावा किया गया। जमानत जब्त होने से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला बेहद आहत हैं। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए हैं। उपचुनाव में करारी हार से कांग्रेसी घमासान मच गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र आनंद रावत ने सीएम पुष्कर धामी की जमकर तारीफ करते कहा है कि सीएम पुष्कर धामी ने कम समय में जो किया उसी का फल है जो भाजपा का हर निशाना सटीक बैठा है। आनंद रावत के भाजपा प्रेम की चर्चा जोर पकड़ रही है कुछ लोग कहने लगे हैं कि आनंद रावत भाजपा में शामिल हो सकते हैं

















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…