नैनीताल। आज उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत शाम को चार बजे हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करेंगे। इस साल हाईस्कूल में 1.29.778 तथा इंटर में 1.13.164 बच्चों ने हिस्सा लिया है। कितने पास होंगे और कितने फेल ये विषय अलग है लेकिन सबने मेहनत की है इसलिए सबको उत्साह के साथ परीक्षा परिणाम देखने हैं। कोई पास होगा तो कोई फेल। फेल बच्चों को आत्म विश्वास नहीं खोना है मेहनत फिर से करने का संकल्प लेकर फिर से तैयारी करने का मन बनाना होगा। परीक्षा में फेल पास लगा रहता है इसलिए किसी को भी निराश नहीं होना चाहिए। अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों को आत्म विश्वास के प्रति जागरूक करें। फेल बच्चों को निराश होने की जरूरत नहीं है वह इसलिए कि जब नेता फेल होते हैं तो वो निराश नहीं होते फिर पांच साल मेहनत करते हैं जब नेता फेल होकर पांच साल मेहनत कर सकते हैं तो परीक्षार्थी को तो फिर एक साल ही मेहनत करनी होती है! अभिभावक भी फेल होने वाले बच्चे का उत्साह बड़े ऐसा व्यवहार करें जिससे बच्चा निराश ना हो। फेल पास लगा रहता है इसलिए आत्म विश्वास कभी कम नहीं होना चाहिए। नेता हारकर जब निराश नहीं होते पांच साल मेहनत करते हैं तब बच्चों को तो केवल एक ही साल मेहनत करनी होती है। हम उन बच्चों को उत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं जिनका किसी कारण रिजल्ट खराब हो जाता है। फेल होने का मतलब होता है और मेहनत करो। मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती। हम सभी बच्चों से निवेदन करते हैं कि वह परिणाम से विचलित ना हों और एक नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें। हम सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। फेल होने पर बिल्कुल भी निराश नहीं होना है बल्कि उन नेताओं से सीख लेनी चाहिए जो चुनाव हारकर भी नेतागिरी नहीं छोड़ते।

















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान का फूंका पुतला! पढ़ें किसके नेतृत्व में लोगों ने फूंका पुतला… (वीडीओ देखें)
* ब्रेकिंग न्यूज * चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश! पढ़ें महत्वपूर्ण बैठक में सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएस ने किया केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था का धरातलीय निरीक्षण! पढ़ें क्या दिए निर्देश…