प्रेस-विज्ञप्ति 8 जून, 2022
परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) की लालकुआं इकाई के साथियों ने बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया। इससे पूर्व शहर के अलग-अलग इलाकों में पिछले 4-5 दिनों से वितरित किया गया।
इस दौरान सभा में संयोजक पिंकी ने कहा कि समाज में युवाओं के लिए पढ़ने लिखने के बाद पहला विषय बनता है कि वह रोजगार करें। कोई भी छात्र पढ़ने लिखने के बाद रोजगार की तलाश में होता हैं। लेकिन समस्या तो तब शुरू होती है जब उसे रोजगार नहीं मिलता। आज उत्तराखंड में 56,944 पद सरकारी विभागों में रिक्त पड़े हैं। कोरोना काल के नाम पर विगत 2 वर्षों में कोई नई नियुक्तियां नहीं हुई है। जिससे बेरोजगारों की संख्या में और अधिक इजाफा ही हुआ हैं। सरकार रिक्त पदों को भरने की जगह बचे-खुचे सरकारी पदों को भी समाप्त करने पर तुली हुई है। यह सरकारों द्वारा नौजवानों के साथ में भद्दा मजाक है। इन्हीं वजहों से उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 5.3 फीसदी के स्तर तक पहुंच गई है। हालांकि यह वास्तविकता से काफी कम है।
इकाई के सहसंयोजक राकेश ने कहा कि आज हर क्षेत्र से सरकारी सभी पदों को खत्म किया जा रहा है । साथियों एक तरफ तो मोदी जी हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकारी सारी पदों को खत्म किया जा रहा है। पूरे देश भर में 60 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त पड़े हैं। इन समस्याओं के खिलाफ आज छात्र-नौजवानों को संघर्ष करने की जरूरत हैं।
इस दौरान ज्ञापन में मांग कि गई-
- उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 56,944 पदों को तत्काल भरा जाये।
- सरकार उत्तराखंड सरकार 3 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने का फैसला वापस ले।
- सबको योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराओ, रोजगार नहीं देने तक 10,000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दो।
- ठेका-संविदा प्रथा, एफटीई प्रथा पर रोक लगाकर सभी स्थाई कामों पर स्थाई नियुक्ति करो।
इस दौरान कार्यक्रम में पिंकी, राकेश, महेश, ललित, आदेश, जनमेजय, दीपक, सपना, पुष्पा सहित अनेक साथी मौजूद थे।
द्वारा
पिंकी कुमारी
इकाई संयोजक
परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) लालकुआं इकाई मोबाइल- 8869820535
More Stories
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…