नैनीताल। पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा चल रही है उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटना बेहद चिंता का कारण बनती जा रही है जो परिवहन विभाग को रोकनी होगी। सीएम पुष्कर धामी के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है जो गलत है। सीएम ने मार्ग दुर्घटना पर तत्काल रोक लगाने के लिए संबंधित विभागों को आदेशित भी किया है लेकिन धरातल पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है। हर रोज कहीं न कहीं से दुखद समाचार मिलना आम बात जैसी हो गई है। इसके कारणों भी गौर किया जाना चाहिए कि क्या कारण है जो मार्ग दुर्घटना बढ़ रही हैं। इसके कारण सरकार को भी आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। सबसे पहले सड़कों का रखरखाव ठीक किया जाना चाहिए, जो वाहन पर्वतीय क्षेत्रों में चलते हैं उनकी मेंटीनेंस को जांचा जाना चाहिए। दस साल पुराने वाहन पहाड़ में ना जाएं, वाहन में लिमिटेड सवारी हो, चालक के पास हिल ड्राइविंग लाइसेंस हो, चालक को नशे में चूर होकर वाहन चलाने से रोकना होगा, खतरनाक मोड़ पर साइन बोर्ड लगा होना चाहिए, पीडब्ल्यूडी की गैंग को सक्रिय करना होगा, वाहनों की हालत को देख कर ही उसे पहाड़ में चलने की अनुमति मिले तो कुछ हद तक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है, कुछ समय पहले तक चालक की जांच होती थी कि वह नशे में तो नहीं है लेकिन आजकल वो जांच भी नहीं हो रही है। हर पुल पर वाहनों के चालक की जांच हो नशे में नींद में कोई चालक वाहन ना चलाए इसके लिए परिवहन टीम को अभियान चलाना होगा। सरकार के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे दुर्घटना मुक्त उत्तराखंड बनाया जा सके। सामूहिक पहल की नितांत आवश्यकता महसूस हो रही है। सड़कों पर बोर्ड लगने चाहिए की सावधानी से चलें, आगे मार्ग संकरा है या खतरनाक है कृपया धीरे चलें। परिवहन विभाग का चैकिंग अभियान भी तेज हो, जैसे भी हो दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है वरना पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान होगा और सरकार की मंशा पर पानी फिर जाएगा। बहुत सारे लोग इस दुर्घटना में मर चुके हैं जिसमें कहीं न कहीं सिस्टम में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है। सरकार को कड़े नियम लागू करवाने ही होंगे वरना उत्तराखंड दुर्घटना में मृत्यु दर कम नहीं कर सकेगा और सबसे अधिक दुर्घटना वाला राज्य कहलाया जायेगा। वाहन चालकों को भी इसमें सहयोग करने की आवश्यकता है तभी इस अनहोनी को रोकने में सफलता हासिल हो सकेगी। सरकार के आदेश धरातल पर भी लागू होने चाहिए।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…