
इस फोटो को देखकर यदि हम भावुक नहीं होते या हमें गुस्सा नहीं आता तो निश्चित मानें हमारी स्थिति सामान्य नहीं है। तीन-तीन पुलिस वाले जिस युवा पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं वे पहले ही बेहद कमजोर है। आज लाठियों के दम पर पकड़ में आया ये युवा बहुत लंबे समय से भाग रहा है।
सबसे पहले ये स्कूल के लिए भागा। एक दिन में 16-16 किमी भागता था। भूखा भागा-प्यासा भागा। क्योंकि हमारी सरकार पहाड़ों पर स्कूल खोलने के बजाय बंद कर रही है। जैसेतैसे पढ़ाई पूरी की और फिर नौकरी के लिए भागा। पहाड़ के हर युवा की तरह पहला सपना सेना था। इसलिए सेना में भर्ती के लिए सबसे ज्यादा भागा। सेना में सफलता नहीं मिली और बाहर हमारी सरकार इसको दो वक्त की रोटी नहीं दे पाई तो ये फिर भागा। कभी… आजकल क्या कर रहे हो जैसे सवालों से भागा। कभी… बेरोजगारी का ताना देने वाले पिता से भागा। कभी… सफलता का शिखर चूम रहे दोस्तों से भागा। कभी… बीमार मां से भागा। कभी… अविवाहित बहन से भागा। भागते-भागते आज ये उन युवाओं के बीच पहुंच गया जो हल्द्वानी में सेना से जुड़ी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। यहां भीड़ खुद ही जुटी थी। इसका कोई नेता नहीं था। बिहार, उत्तरप्रदेश की हिंसक घटनाओं को देखने के बावजूद युवाओं का विरोध बहुत शांत था। पहाड़ के लोग होते ही शांत हैं। धरने पर बैठे और नारेबाजी कर रहे युवाओं को एक अफसर समझाने की जगह धमका रहा था। मानो जिले का राजा हो… उसे एहसास ही नहीं था कि इन युवाओं के माता-पिता के टैक्स पर वे पलता है। अफसर का रौब देखकर भविष्य के लिए चिंतित युवाओं की दशा देख मेरा मन पसीज गया। इसके बाद आफिस पहुंचा तो पता चला युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया है और सब भाग गए। मुझे लगा भागना ही इनकी नियति है। बेरोजगारी का एक ही इलाज होता है भागना। लेकिन इस बार हमारी मित्र पुलिस ने इन युवाओं को भागने नहीं दिया। खोज-खोजकर इन्हें अपमानित किया। हां, एक बात और बता दूं इसमें कई वे युवा भी थे जो कुछ दिन पहले इन पुलिस वालों के परिवारों के साथ खड़े थे। जब इन्होंने एरियर के लिए अपने पत्नी बच्चों को आगे किया था।
Source-Internet















More Stories
बिंदुखत्ता:- विशाल कलश यात्रा के साथ माँ नंदा सुनंदा मेले की हुई शुरुआत… देंखे VIDEO
मशहूर खगोल वैज्ञानिक और साइंस-फिक्शन लेखिका मंगला नार्लीकर नहीं रहीं… पढ़े कौन है मंगला नार्लीकर
लालकुआं:- पत्रकारिता दिवस पर दिवंगत पत्रकार उमेश पंत को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि …