नैनीताल। उत्तराखंड के उभरते चर्चित संगीतकार गुंजन डंगवाल की असामयिक मृत्यु से पूरा रंगमंच शोक में फिर एक बार डूब गया है। रंगमंच के लोगों का इस खबर से मानों बहुत कुछ खो गया है। ऐसा ही दुःख रंगमंच की बिरादरी में पप्पू कार्की के निधन पर दिखाई दे रहा था। राज्यपाल, सीएम पुष्कर धामी सहित सभी राजनीतिक दल व जनसंगठनों ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है। रंगमंच से जुड़े व पत्रकारिता से जुड़े लोग जब दुनियां से अलविदा होते हैं तो उनका परिवार बुरी तरह बिखर जाता है और परिवार की आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाती है। गरीबी से कलाकार निकलता है इसलिए इन सामाजिक रंगमंच से जुड़े लोगों के परिजनों को सरकार सहायता करने के लिए एक कोष बैंक बनाए जिससे रंगमंच की दुनियां, पत्रकारिता से जुड़े लोगों के परिजन इस दौरान कुछ सहायता पा सकें। सीएम पुष्कर धामी से उम्मीद की जाती है कि वह इस मामले को गंभीरता से विचार करना नहीं भूलेंगे। सड़क हादसे में सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों, कलाकारों के लिए एक कोष की स्थापना होनी चाहिए जिससे अनहोनी होने पर उनके परिजनों को कुछ सरकार से सहयोग मिल सके जिससे उनके परिजन कुछ हद तक सम्हल सकें। जाने वाले का जीवन तो वापस लाया नही जा सकता लेकिन परिजनों को जीने का एक आधार अवश्य मिल जाता। इन्हीं उम्मीदों के साथ गुंजन डंगवाल को नमन कर रहे हैं उत्तराखंड में लोक सेवा से जुड़े कलाकार🙏🏽🙏🏽


















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जमीनी विवाद में पिता और पुत्र की हत्या! पढ़ें अपराध जगत…
* ब्रेकिंग न्यूज* *पाकिस्तान मुर्दाबाद* के नारों के साथ निकला केंडल मार्च! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* अखाड़ा परिषद के महामंत्री पर मुकदमा दर्ज! पढ़ें हरिद्वार अपडेट…