Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राम राज्य की तरफ वापस जा रहे हैं ! बस एक दया बाकी है! अब आग पर चलेगा युवा! किसमें है दम जो रोकेगा अब मेरे कदम…पढ़ें जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो दूरगामी नयन

नई दिल्ली। देश में रोजगार नीति बनाने की अब जरूरत महसूस की जाने लगी है! हर किसी के लिए जब बजट में प्रावधान है तो बेरोजगारों के लिए भी एक प्रावधान होना ही चाहिए! जिस घर में कोई कमाने वाला नहीं है! किसी घर में दिब्यांग पिता है! जिसघर में आय का कोई साधन नहीं है तब ऐसे बेरोजगार के लिए हर माह बजट में प्रावधान किया जाए तो क्या बुराई है! आज बदलते भारत की तरफ देखने वाली दुनियां ये भी जानेगी कि भारत ऐसा देश है जहां बेरोजगार के लिए भी बजट में प्रावधान है। बात देश के युवा वर्ग से शुरू होनी चाहिए स्कूल कालेज से निकलकर वह किस तरह सामाजिक ताने बाने का सामना करता है! उसकी सोच को मंजिल कैसे मिले वह मंजिल देश के जिम्मेदार लोगों को बनाकर देश में स्थापित करनी होगी! जो मंजिल न्यूयार्क में युवा खोज लेता है वह मंजिल अपने देश में ही मिल जाए तो भारत विश्व गुरु स्वयम बन जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार देश को दुनियां के सामने जो सम्मान दिला रही है वह ईमानदार सरकार की है जिसमें अब तक एक भी घोटाला चर्चा में नहीं आया! परदे के पीछे किसने देखा! पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में एक नया बदलाव करने का निर्णय लिया है जिसका खूब विरोध हो रहा है और विपक्ष इसे फूलों की माला समझ मुद्दा बना रहा है! मेरा अपना जो अब तक का मानना है वह ये है दुनिया में खलबली मची है, हर तरफ युद्ध की महक है! अब पहले जैसा सेना का स्तर नहीं रहा! आधुनिक भारत बनने के लिए सेना को भी आधुनिक बनाना होगा! मेरे हिसाब से ये निर्णय सेना को युवा शक्ति से लैस करने की तैयारी है! इसका राजनीतिक अर्थ ना निकाल कर देखा जाए तो अग्निवीर बनने में नुकसान भी क्या है! दुनियां आधुनिक युग में आधुनिक सेना रोबोट सेना बना रही है तब अग्नि पथ आग का रास्ता क्या बुरा है! सरकार पूर्ण बहुमत में है जो निर्णय लेगी वह सफल होगा! आजादी के आंदोलन से लेकर कल तक! जो सपने हिंदुस्तान के थे! वो पूरे होने का महायोग आ गया है जिसमें चूक महाभूल होगी! सरकार हर सनातन संस्कृति को बचाने में आज सक्षम है तब किसमें दम है जो कदम रोक सकेगा! देश में राष्ट्र वाद की भावना को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि वह हर घर रोजगार कैसे पहुंचे इसके लिए बजट में प्रावधान लाए जिससे जनता के विश्वास को और अधिक मजबूती के साथ जीता जा सकता है। हर हाथ को काम आज चाहिए, महंगाई ने गरीब का जीवन बदल दिया, सब्जी मंडी जाना भूल गई गरीब जनता! सरकार को चाहिए कि वह देश के हर वर्ग का ध्यान रखे! अपने बाजार में अपना ही माल जब बिकने लगेगा तब अपना रुपया अपने पास रहने लगेगा, जिससे देश तेजी के साथ आगे बढ़ेगा! आज हो क्या रहा है मंडी में विदेशी कंपनी का माल ज्यादा है वह सुबह सुबह ही हमारा रुपया बटोर लेती हैं फिर हमारा देश रोजगार कैसे पाएगा! बाजार में भारत के ही उत्पादित माल का कब्जा होता तो हर हाथ के पास काम होता! आज बाजार में पहले से विदेशियों का कब्जा है! आजादी के बाद पूरी दुनियां की नजर भारत पर रही! जिसने राज किया उसने अपने कुनबे का भला किया, जिससे देश का मॉडल ही बिगाड़ दिया गया था। इतिहास के पन्नों में तक गुलामी की महक अब तक देश में महकती है! मोदी सरकार को हर उस परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहना होगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती! मोदी सरकार अग्नि पथ योजना को युवाओं के दिल में उतारकर उनको समझा बुझाकर लोक प्रिय बनायेगी, ऐसी उम्मीद है क्योंकि विपक्ष आपस में उलझा है! भ्रष्टाचार के मामलों में उलझ गया है! देश में जब विपक्ष खत्म हो जाता हैं सरकार तो राजा होगई इसलिए मोदी सरकार राजा की तर्ज पर प्रजा हित में जो निर्णय लेगी उसका जनता में समर्थन है! इसका कारण आज तक आम जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर नहीं निकली! नेताओं द्वारा निकाली गई भीड़ को छोड़ दिया जाए तो जनांदोलन कहीं नहीं हुआ! अब सरकार को 2024 की तैयारी के लिए देश को राम राज्य की तर्ज ले जाना होगा। देश की जनभावना का सम्मान ही मोदी सरकार की बुनियाद कही जायेगी। देश हित में उठाए गए कदमों को लेकर गंभीर चिंता के साथ आगे बढ़ने की आदत बनानी होगी। भारत को आजादी दिलाने से लेकर अब तक जनहित के लिए जो सपने पूर्वजों ने संजोए थे उन्हें पूरा करने का प्रयास होगा ऐसा लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

*जीवन जोशी सम्पादक दूरगामी नयन*

Ad
Ad
Ad
Ad