हल्द्वानी। गोवंश की हत्या पर सरकार ने रोक लगाकर गौ वंश के साथ न्याय किया है आज गौ माता खुलकर विचरण करती है लेकिन गौ वंश को आज पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे गौ वंश के सामने बड़ी मुश्किल हो गई है कि वह पानी कहां पिए। हर गांव में पहले पानी के तालाब होते थे जिनमें आज भू माफिया ने महल बना दिए हैं। आज तालाब पोखर सब गायब हो गए हैं जिससे जानवर पानी के लिए तडफ रहे हैं। जनता को भी सामूहिक पहल करनी होगी। गांव में बंजर भूमि में तालाब होने चाहिए जिससे घुमंतु जानवर अपनी प्यास बुझा सकें। गौशाला का निर्माण भी किया जाना चाहिए जिससे गौ वंश को भूखे पेट ना रहना पड़े। सरकार के साथ ही सामाजिक संस्थाओ को भी आगे आना चाहिए जिससे गौ माता को भरपेट भोजन व पानी समय पर मिल सके। गोमाता के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…