हल्द्वानी। गोवंश की हत्या पर सरकार ने रोक लगाकर गौ वंश के साथ न्याय किया है आज गौ माता खुलकर विचरण करती है लेकिन गौ वंश को आज पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे गौ वंश के सामने बड़ी मुश्किल हो गई है कि वह पानी कहां पिए। हर गांव में पहले पानी के तालाब होते थे जिनमें आज भू माफिया ने महल बना दिए हैं। आज तालाब पोखर सब गायब हो गए हैं जिससे जानवर पानी के लिए तडफ रहे हैं। जनता को भी सामूहिक पहल करनी होगी। गांव में बंजर भूमि में तालाब होने चाहिए जिससे घुमंतु जानवर अपनी प्यास बुझा सकें। गौशाला का निर्माण भी किया जाना चाहिए जिससे गौ वंश को भूखे पेट ना रहना पड़े। सरकार के साथ ही सामाजिक संस्थाओ को भी आगे आना चाहिए जिससे गौ माता को भरपेट भोजन व पानी समय पर मिल सके। गोमाता के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…