Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कुमाऊं कमिश्नर ने बांटे खिलाड़ियों को पुरस्कार, पढ़ें कहां हुआ कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत द्वारा बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा फुटबॉल कार्निवल के आयोजन में विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा मण्डलायुक्त को पौधा भी भेंट किया गया।  • अंडर-13 के कुल 20 टीमें आई थी और कुल 19 मैच खेले गए जिसमें फाइनल में स्टार स्पोर्ट्स अकैडमी और बेरीपडाव स्पोर्ट्स अकैडमी के मध्य खेला गया जिसमें स्टार स्पोर्ट्स अकैडमी पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से विजय रही। अंडर-17 में भी कुल 20 टीमें थी और 19 मैच खेले गए और फाइनल में जावी रामनगर और बिठौरिया यूनाइटेड एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें जावी रामनगर 3-1 से विजय रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मैदान में उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने एकेडमी के नन्हे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।  •  इस अवसर पर उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के डायरेक्टर भानू प्रकाश, वंडर केस के ओनर हर्ष पांडे, पार्षद दीपक बिष्ट, टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर वीरू कालाकोटी ( बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब एंड अकैडमी , निर्णायक गण दिनेश सिंह, आनंद देव, कौशिक नेगी, निखिल बिष्ट, चंदन दानू, जितेंद्र नेगी, राहुल गढ़िया इंद्रजीत, सुनीता रावत, मोनिका मौजूद थे।  

यह भी पढ़ें 👉  200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से...
Ad
Ad
Ad
Ad