Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं(उपचुनाव स्पेशल): कल होने वाले जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में किसके हाथ लगेगी जीत, किसका समर्थन कर रहे पदाधिकारी, पढ़े खास रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बरेली रोड से जिला पंचायत सदस्य डा. मोहन बिष्ट के एमएलए बनने के बाद रिक्त हुई सीट पर कल उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर एमएलए डा. मोहन बिष्ट के बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट, कमलेश चंदोला, मोहित गोस्वामी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव जीतने के लिए तीनों प्रत्याशी पूरा जोर लगाकर अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

विगत दिन एमएलए के भाई इंदर सिंह बिष्ट ने रोड शो किया जिसमें एमएलए डा. मोहन बिष्ट की पत्नी ने भी खुलकर इंदर सिंह बिष्ट के लिए वोट मांगे। इधर कमलेश चंदोला ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए चुनाव को रोचक बनाने की कोशिश की है तो मोहित गोस्वामी ने भी जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए कल उपचुनाव होना है।

एमएलए डा. मोहन बिष्ट के भाई पूर्व ग्राम प्रधान के पक्ष में पूर्व एमएलए नवीन दुमका भी जन संपर्क कर रहे हैं। जनता किसको अपना वोट करेगी ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन एमएलए के भाई इंदर सिंह बिष्ट का पलड़ा कुछ कुछ भारी लगने लगा है। कमलेश चंदोला, मोहित गोस्वामी ने भी धरातल पर जमकर मेहनत की है जिससे चुनाव रोचक हो गया है। एमएलए की पत्नी के मैदान में उतरने से इंदर सिंह बिष्ट को लाभ मिल सकता है लोगों में चर्चा हो रही है।

चुनाव जीतने के लिए तीनों ने खूब मेहनत की है इसलिए कुछ भी हो सकता है। फिलहाल इंदर सिंह बिष्ट की रैली ने समीकरण बदले हैं जिससे चुनाव दिलचस्प होगा। एमएलए की पत्नी के मैदान में उतरने से इंदर सिंह बिष्ट का पलड़ा कुछ भारी लगने लगा है। कमलेश चंदोला ने भी पूरी ताकत झोंकी है तो वहीं मोहित गोस्वामी ने भी धरातल पर ताल ठोक रखी है कल मतदान होना है।

Ad
Ad
Ad
Ad