
जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट में हुए उपचुनाव 27 जून 2022 को हुए मतदान के बाद आज हुए मतगणना में वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला ने इंदर सिंह बिष्ट को 1415 वोटों से हराकर जीत हांसिल कर ली हैं।
शुरुआती दौर पर पहले चरण में इंदर सिंह बिष्ट 24 वोट से आगे रहे तो वही दूसरे राउंड में कमलेश चंदोला ने 837 वोटों से बढ़त बनाई, जिसके बाद तीसरे राउंड की गिनती के बाद कमलेश चंदोला ने दूसरे प्रत्याशी इंदर बिष्ट से 1344 वोटो से बढ़त बनाते हुए आगे आए, वहीं अंतिम राउंड में 1415 वोटों से विजई हुए। कमलेश चंदोला क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर ढोल नगाड़ों के साथ हल्दुचौड व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं का दौर हुआ शुरू लोग मैं उत्साह का माहौल है।
कुल 6 राउंड की गिनती के दौरान अंतिम राउंड के बाद
कमलेश चंदोला – 6399
इंदर सिंह बिष्ट – 4984
मोहित गोस्वामी – 302
निरस्त – 216 हुए




More Stories
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
लालकुआं:- पाकिस्तान से चल रहे युद्ध का असर लालकुआँ में भी दिखा, लालकुआँ पुलिस सड़को पर…. देंखे VIDEO
लालकुआँ:-कर्ज के बोझ तले दबे घोड़ानाला निवासी ठेकेदारी श्रमिक ने मौत को लगाया गले, परिवार का रो रोकर बुरा हाल…