Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गुजरात दंगे का सच जानने को दो लोग लिए रिमांड पर! पीएम मोदी को फंसाने वाले क्या होंगे बेनकाब! पढ़ें खास खबर

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। गोधरा काण्ड में पीएम नरेंद्र मोदी को जबरन फंसाने व बदनाम करने के आरोप में गुजरात क्राइम ब्रांच ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस आर बी श्री कुमार को दो जुलाई तक अपनी रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार के अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश हुए थे। पेशी के बाद दोनों की गुजरात क्राइम ब्रांच ने चौदह दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने दो जुलाई तक दोनों को रिमांड पर दे दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के बाद गुजरात क्राइम ब्रांच ने पीएम को फंसाने वाले लोगों की धर पकड़ शुरू कर दी है। तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस आर बी श्री कुमार पर आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर साजिश रची और पीएम नरेन्द्र मोदी को फसाने व बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ काम किया। दोनों को दो जुलाई तक रिमांड पर गुजरात क्राइम ब्रांच ले गई है जिनसे पूछताछ होगी और कई अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं ऐसा माना जा रहा है। तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी का एक छात्र संगठन ने विरोध किया है। इधर तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के बाद कई और आरोपी भी गिरफ्तार होंगे ये लगने लगा है। रिमांड में क्या जानकारी मिलती है कितने और नाम सामने आए हैं ये तो दो जुलाई के बाद ही साफ हो सकेगा।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...