मोतीनगर। जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। चुनाव में आशा के अनुरूप मतदान न होने से जीत हार का समीकरण बदल रहा है। धीमी गति से मतदान होने के कारण किसकी जीत होगी ये दावे उलझ गए हैं। अपनी अपनी गणित लगाने वाले मतदान की गति से विचलित नजर आने लगे हैं। जो लाल तक अपनी जीत का दावा कर रहे थे उनके चेहरे से मुस्कान गायब होती जा रही है। कम मतदान होने से समीकरण बदल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा नेताओं को अब भी विश्वास है कि जीत भाजपा की ही होगी चाहे कम वोटों से हो। मतदान धीमी गति से होने के कारण प्रत्याशियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…