दूरगामी नयन डेस्क
हैदराबाद। भाजपा की राष्टीय कार्यकारिणी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चिंतन किया गया। भाजपा की इस कार्यकारिणी में पीएम सहित करीब साढ़े तीन सौ पदाधिकारी व नेतृत्वकारी लोग भाग ले रहे हैं। जारी बैठक में कहा गया कि भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी और तीस करोड़ लाभार्थी तक पहुंच बनाएगी तथा हर बूथ पर 200 कार्यकर्ता बनाकर संगठन को शक्तिशाली बनाएगी। पार्टी ने कहा जहां एक ओर भाजपा देश को विकास की तरफ ले जा रही है वहीं परिवार वादी दल अपने परिवार को मजबूत कर रहे है और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा भाजपा सरकार ने जो विकास किया है वह आंखों से देखा जा सकता है। कहा आज भारत भ्रष्ट देशों की गिनती से दूर है जबकि पूर्व की सरकारों ने अपने परिवार को मजबूत किया और जमकर भ्रष्टाचार किया। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार जनहित में काम कर रही है कोरोना काल में जहां लोगों के जीवन को बचाने का सरकार ने काम किया और गरीबों को राशन उपलब्ध करवाया, देश को खुले में शौच से मुक्त किया और प्रयास जारी है, राष्ट्र हित में सरकार ने जो होने थे वो काम किया है। उन्होंने कहा भारत की जनता भारत की ताकत है इसलिए विपक्ष की नियत व मंशा को समझना होगा। बैठक में पन्ना प्रमुखों को पार्टी की बुनियाद बताया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा करते हुए कहा गया कि भाजपा हर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन निर्माण करेगी और यही जीत दर्ज करने का महामंत्र होगा।


















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…