Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मोहन बिष्ट को करने होंगे ये काम!

खबर शेयर करें -


दूरगामी नयन ब्यूरो
बिंदुखत्ता


यहां गौला नदी के किनारे मज़बूत तटबंध समय रहते नहीं बने तो आने वाली वर्षा ऋतु में बिंदुखत्ता में भीषण तबाही से इंकार नहीं किया जा सकता यहां इंद्रानगर हाथी कारीडोर के पास से गोला नदी का रुख गांव की तरफ हो गया है जिसके चलते विगत माह 6 परिवारों ने अपनी जमीन जायदाद इसमें गवाई है, आज भी ये परिवार एक सरकारी स्कूल में शरण लिए हैं, हाथी कारीडोर के पास गोला नदी 500 मीटर गांव में प्रवेश कर गई है और नदी का रूख गांव की तरफ हो गया है जिसे आने वाले समय में इंद्रानगर , संजय नगर, तिवारी नगर, टूटी पुलिया , शांति नगर तक यह तबाही मचा सकता है, राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है कि प्रदेश सरकार जिला प्रशासन वह स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस तत्काल समय रहते देखना होगा जिसे हजारों की आबादी को बचाया जा सके, समिति ने कहा है स्थानीय विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट को इसकी जानकारी है और उन्हें मुख्यमंत्री से इस समस्या का तत्काल हल निकलवाना होगा जिससे जनता को बचाने की कोशिश समय पर शुरू करवाई जा सके! समिति ने कहा है राजस्व गांव बनाने के लिए भी विधायक को एक साल के अंदर पहल करनी है जिससे जनता के फैसले का सम्मान किया जा सके! समिति ने कहा है विधायक को बड़े ध्यान से देख सुनकर चलने की आवश्यकता है जिसे वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतर सकें!

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तक बिहार के युवाओं की भीड़! सेना ने जारी किया फरमान! पढ़ें बेरोजगारों के लिए खास अपडेट...