हल्द्वानी। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 26 पीड़ितों को आपदा मद से मिली कुल रुपये 98800 की अहेतुक आर्थिक सहायता । भारी बारिश से हल्द्वानी क्षेत्र में जलभराव से हुए नुकसान के दृष्टिगत पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से दी गई अहेतुक आर्थिक सहायता।जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने भारी बारिश से क्षेत्र में हुए जलभराव से नुकसान के दृष्टिगत तहसील हल्द्वानी के 26 पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से कुल रुपये 98800 की अहेतुक आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को रुपये 3800 की आर्थिक सहायता जलभराव से हुए नुकसान के एवज में दी गई। 26 पीड़ितों में 18 गोरखपुर तल्ला ( बद्रीपुरा) के, 02 खेड़ा ( सुल्तान नगरी) व 06 पीड़ित बिठौरिया नम्बर 01 के है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा आज ही क्षेत्रीय सत्यापन कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद