
• मण्डलायुक्त दीपक रावत का पिथौरागढ़ जनपद से सम्बंधित तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य वैयक्तिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह गैड़ा ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई को मण्डलायुक्त द्वारा जनपद नैनीताल से प्रातः 08 बजे पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान किया जाएगा। मध्यान्ह 01 बजे थरकोट, पिथौरागढ़ पहुँचकर निर्माणाधीन थरकोट झील का निरीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे निर्माणाधीन जिला कारागार व बेस अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा।
• दूसरे दिन दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 08 बजे धारचूला में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन तटबन्ध कार्यों का निरीक्षण, अपरान्ह 02:30 बजे बूंदी यात्रा मार्ग में बीआरओ द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य व निर्माणाधीन पुलों का निरीक्षण किया जाएगा।
• तीसरे दिन दिनांक 13 जुलाई को प्रातः 09:30 बजे से कालापानी, नवीढांग का क्षेत्रीय भ्रमण किया जाएगा।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Breaking News:- रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे वाहन स्वामी पहुँचे विधायक के द्वार… देंखे VIDEO
बिंदुखत्ता:-जनता ने पकड़ी कच्ची शराब! नशे के सौदागरों का आतंक पुलिस प्रशासन मौन…देखें वीडीओ