
खष्टी देवी इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ द्वारा आज सोयाबीन परिसर में छायादार ,फलदार ,औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शिक्षक एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया तथा प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए बेल आवला जामुन आदि पौधों का रोपण किया गया। पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका तथा खष्टी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद दुम्का ने कहा कि धरती को हरा भरा रखकर ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है और प्रकृति में खुशहाली लाई जा सकती है इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक इंदर सिंह बिष्ट ,शिवेस चोपड़ा ,राजेश बमेटा, गोविंद पालीवाल,,हेमा तिवारी पूरन चौबे मंजू चौबे ग्राम प्रधान पूजा दुमका पुष्पा भट्ट सोयाबीन फैक्ट्री के प्रबंधक त्रिलोचन पाठक समेत स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News:- लालकुआँ, बिंदुखत्ता के निजी मेडिकल क्लीनिक में हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल बंद करके भागे मालिक… इन पर हुई कार्यवाही…
लालकुआं-एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन ,