लालकुआँ :- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ मे छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुतला दहन किया ।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है क्योंकी पिछले सेमेस्टर की परिक्षाएं मई व जून तक संचालित हुईं है और अभी तक परिक्षा का रिजल्ट भी अच्छे से नही आया है पिछली परिक्षाओं की काॅपियां तक अभी पूरी तरह से जांची नही गयी हैं और यूनिवर्सिटी नये सेमेस्टर की परिक्षाएं करवाने जा रही है। अब छात्रों का विश्वविद्यालय प्रशासन से यह सवाल है कि छात्रों कि जब पढ़ाई ही नही हुई है तो छात्र परिक्षा कैसे देगें? मात्र 10 दिन का समय मिला है छात्रों को उसमे भी कॉलेज मे ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है। कोई भी कक्षा संचालित नही हुई है कोई प्रेक्टिकल नही हुआ है ना ही कोई असाइनमेंट का कार्य करवाया है अब ऐसे मे छात्र क्या करें? यदि छात्र 11 जुलाई से हो रही परिक्षा मे फेल होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परिक्षा को मजाक बना दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या नही समझ रहा है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ भी नही कर रहा है। छात्र बहुत परेशान हैं कई बार इस सम्बंध मे कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया हैं परंतु कोई निर्णय अभी तक कुमाऊं विश्वविद्यालय ने नही लिया है। आज छात्रों ने कॉलेज मे कुमाऊँ विश्वविद्यालय का पुतला दहन किया व प्राचार्य महोदय द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को सम्बन्धित ज्ञापन दिया। अब छात्रों ने अपनी मांग पूरी ना होने पर जल्द आन्दोलन की चेतावनी दी है ।
इस दौरान छात्र संगठन आईसा के संयोजक धीरज कुमार ने छात्रों को सम्बोधित किया। प्रदर्शन के दौरान आइसा के विकास सक्सेना, सविता, रितेश प्रजापति व छात्र नेता विजय सामंत, नेहा, शंकर, मनीषा, खजान चन्द्र आर्या, उमा सरकार, श्रुति, मेघा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…