
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत लालकुआँ अनुभाग में वन महोत्सव के तहत आज हाट कालिका मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हाट कालिका मंदिर समिति अध्यक्ष संतोष सनवाल और हाट कालिका बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर द्वारा आँवला व जामुन की पौध का रोपण किया गया कार्यक्रम में जामुन, आँवला, बेल की 40 पौधो का रोपण किया गया ।पौधारोपण कार्यक्रम में बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर, हाट कालिका मंदिर समिति अध्यक्ष संतोष सनवाल, भूपाल सिंह जीना, पान सिंह मेहता, नीरज रावत, देवेंद्र मेलकानी, पूरन सिंह परिहार, पंकज खोलिया, राजेंद्र सिंह, भूपाल सिंह दानू, भुवन चन्द्र तिवारी, उमेद सिंह मेहता, गोपाल सिंह परिहार, तारा आर्या, सिपाही दयाल नाथ, सिपाही कमल बिष्ट, सिपाही लता जोशी सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO